जयपुर @ पत्रिका. राजस्थान कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद, जयपुर की ओर से मानसरोवर में धर्मराज चित्रगुप्त की जयंती मनाई गई। देवेन्द्र स्वरूप माथुर व जगदीश प्रसाद माथुर ने बताया कि वक्ताओं ने युवाओं से धर्मराज चित्रगुप्त के संस्कारों एवं उपदेशों से प्रेरणा लेने की अपील की। धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के साथ ही राष्ट्र हित में कार्य करने को कहा। अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव सहित अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार से चित्रगुप्त जयंती पर अवकाश घोषित करने और समाज के उत्थान के लिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की।
31 मार्च 2023, चैत्र शुक्ल दशमी को हंस विहार मंदिर परिसर सभागार मानसरोवर,जयपुर में सायंकाल ७ बजे श्री धर्मराज चित्रगुप्त भगवान के प्राकट्योतसव का आयोजन किया गया जिसमे कायस्थ समाज के 300 से अधिक चित्रांश ने सामूहिक रूप से भगवान का पूजन अर्चन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ ।
*यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव की अध्यक्षता मे* राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर चैप्टर तथा राजस्थान कायस्थ महासभा, जयपुर जिला ईकाई के संयुक्त तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन श्रीमति रेणु माथुर एवं श्रीमति दीक्षा माथुर ने किया।
*समारोह में राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमारसंभव के साथ साथ सर्वश्री *जुगल किशोर माथुर डिग्गी*, *दयाशंकर माथुर, देवेन्द्र स्वरूप माथुर, जगदीश प्रकाश माथुर* ने* अपने संबोधन में भगवान धर्मराज चित्रगुप्त की महिमा, उनके दैवीय सृष्टि कार्यों एवं उनके धर्मोपदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा धर्मराज दशमी का सनातन हिन्दू धर्म में महत्व समझाया।
समाज के सभी लोगों ने आज के दिन का सामाजिक महत्व समझते हुये युवा पीढ़ी से यह अपील की कि वह भगवान धर्मराज चित्रगुप्त जी के संस्कारों एवं उपदेशों की अनुपालना में उच्च एवं उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करने को हमेशा अग्रसर रहे तथा धार्मिक सामाजिक अनुशासन का सदैव अनुपालन करे।
समाज से यह भी अपील की गयी की वे अपने दिल में हमेशा राष्ट्र हित का जज़्बा बनाये रखे और कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे देश और समाज को हानि पहुंचे।
समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक मत से राज्य सरकार से अपील की कि आगामी वर्ष से धर्मराज चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर चैत्र शुक्ल दशमी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे। समाज ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से यह भी अनुरोध किया कि शीघ्रताशीघ्र प्रदेश के कायस्थ नागरिकों के हित वर्धन हेतु शासकीय कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये।
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा चयनित को गिफ्ट कूपन भेंट किए गए।
इस अवसर पर सभी के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गयी थी।