जयपुर. झालाना डूंगरी स्थित द माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट ऑफ राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र पर उमंग संस्था के स्पेशल 40 बच्चों के लिए सॉफ्ट एडवेन्चर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर केएन सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग एवं रिवर क्रॉसिंग का प्रदर्शन किया। केएन सिंह ने बताया कि स्पेशल बच्चों के लिए उमंग संस्थान की ओर से पिछले 15 वर्षों से 25 जनवरी को यह कार्यक्रम हो रहा है। उमंग के राघव मित्तल, निमिषा व निकिता ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर 65 फीट की ऊंचाई से रोप के सहारे रिवर क्रॉसिंग का प्रदर्शन किया। उमंग की संस्थापिका दीपक कालरा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।