19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइएएस-आइपीएस के बाद अब आरएएस की तबादला सूची पर मंथन

transfer list लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलों में एसडीएम और एडीएम स्तर के अधिकारी बदलने की कवायद एपीओ चल रहे 10 आरएएस अधिकारियों को भी दी जानी है पोस्टिंग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Feb 18, 2024

photo_2024-02-17_19-50-21.jpg

राज्य की भजनलाल सरकार इन दिनों प्रशासनिक फेरबदल में जुटी है। सरकार की ओर से कई बार आइएएस-आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है, जिसके जरिए प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया गया है। अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों की तबादला सूची को लेकर सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग कभी भी आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर सकता है। हालांकि बीते माह भी करीब 100 से ज्यादा आरएएस अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी की गई थी। जिसके जरिए पूर्ववर्ती सरकार के समय से लगे अधिकारियों को इधर-उधर किया गया था। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही भजनलाल सरकार ने 65 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिनमें 39 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे।

इसलिए भी हो रही है कवायद

सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सरकार जिलों में प्रशासनिक बदलाव करना चाहती है। अधिकांश जिलों में कलक्टर और एसपी स्तर के अधिकारी बदलने के बाद अब एसडीएम और एडीएम स्तर के अधिकारी बदले जाने हैं, वहीं एपीओ चल रहे 10 आरएएस अधिकारियों को भी फील्ड पोस्टिंग दी जानी है। इसी के चलते तबादला सूची को लेकर कवायद चल रही है।.....

विधायक भी चाहते हैं बदलाव

इधर, सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक भी अपनी-अपनी पसंद के एसडीएम और एडीएम लगाना चाहते हैं, हाल ही में कई विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी इसे लेकर चर्चा की थी।