जवाहर सर्कल थाना इलाके में मारपीट कर गाड़ी में आग लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में महवा दौसा निवासी बलराम ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि वह संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल से कुछ जरूरी सामान देकर मालवीय नगर आया था। नाले पर गाड़ी रोकने पर वहां खड़े सुभाष मरीथाडा गाली गलौच शुरू की दी। कुछ समय बाद ही 20 से ज्यादा लड़के आए और डंडो से वार कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। बदमाशों ने मारपीट के दौरान सिर फोड़ दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि पीड़ित बलराम और दूसरे पक्ष में पुरानी रंजिश चल रही है।
गाड़ी में भी लगाई आग
पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में भी आग लगा दी। आग लगाने वाले कौन लोग थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।