9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एजीएल ने ओगिल्वी से हाथ मिलाया

ब्रांड को मिलेगी मजबूती

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

एजीएल ने ओगिल्वी से हाथ मिलाया

मुंबई. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ब्रांड केम्पेइन के लिए ओगिल्वी इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस कदम के साथ, एजीएल का लक्ष्य लगातार बदलते होम डेकॉर बाजार में अपनी ब्रांड को मजबूत करना है। एजीएल गुणवत्ता, नवीनता और डिजाइन सुंदरता के लिए जाना जाता है। ब्रांड ने टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल, क्वार्ट्ज और बाथवेयर की अपनी विविध रेंज के साथ उद्योग में लगातार उच्च मानक स्थापित किए हैं और कार्यशैली और क्षमता के संयोजन के लिए प्रशंसा अर्जित की है। ओगिल्वी इंडिया के साथ साझेदारी, उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं और उनके सपनों से जुड़ी कहानियां बनाने के लिए एजीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आगामी ब्रांड केम्पेइन न केवल एजीएल के उत्कृष्ट उत्पादों को उजागर करेगा, बल्कि ग्राहकों के साथ एक भावनात्मक बंधन स्थापित करने का भी प्रयास करेगा। एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के सीएमडी कमलेश पटेल ने कहा, हम रचनात्मकता और रणनीतिक अंतर्दृष्टि के लिए प्रसिद्ध ओगिल्वी इंडिया के साथ अपने सहयोग को लेकर उत्साहित हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग