नई मार्केटिंग पहल के साथ गुजरात की एक्जारो टाइल्स ब्रांड 'नए भारत की नई पहल' विचार को बढ़ावा देगा। एक्जारो टाइल लगातार नए ट्रेंड्स और इनोवेशन्स कर रहा है और अपने ग्राहकों को नए डिजाइन, पैटर्न और फिनिश पेश कर रहा है।
नई मार्केटिंग पहल के साथ गुजरात की एक्जारो टाइल्स ब्रांड 'नए भारत की नई पहल' विचार को बढ़ावा देगा। एक्जारो टाइल लगातार नए ट्रेंड्स और इनोवेशन्स कर रहा है और अपने ग्राहकों को नए डिजाइन, पैटर्न और फिनिश पेश कर रहा है। नए ब्रांड एंबेसडर अजय देवगन के साथ पूरे भारत में डिजिटल और पारंपरिक अभियानों के माध्यम से इसे बढ़ाया जाएगा। एक्जारों टाइल्स की शुरुआत साल 2007-2008 में हुई थी। इसने फ्रिट से शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने टाइल्स बाजार का रुख किया। कंपनी के पास 27 से भी ज्यादा राज्यों में 2000 से अधिक डीलर्स का नेटवर्क है। कंपनी की टाइल्स का इस्तेमाल आवासीय और कमर्शियल सेगमेंट में होता है। कंपनी के पास कई उत्पादन इकाइयां हैं, जिनकी कुल क्षमता 1.32 करोड़ वर्ग मीटर से ज्यादा है।
मुकेश पटेल, निदेशक, एक्जारो ने बताया कि अजय देवगन ब्रांड की विचारधारा और व्यक्तित्व के साथ बिल्कुल मेल खाता है। हम सोचते हैं कि वह एक ऐसे ब्रांड के लिए एकदम सही चेहरा है जो उद्योग को एक पायदान ऊपर ले जा रहा है। भारत में विट्रीफाइड टाइल्स के प्रसिद्ध निर्माता एक्जारो ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। एक्जारो टाइल्स एक कभी न खत्म होने वाली टाइल्स इंडस्ट्री में उल्लेखनीय यात्रा की ओर अग्रसर है। जो कि अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे, सर्वोत्तम मशीनरी और मैनपावर से सुसज्जित है। कंपनी मेक इन इंडिया की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है और अजय देवगन के साथ जुड़ना इस दृष्टिकोण के अनुरूप है।
एक्जारो इंडस्ट्री में अग्रणी ब्रांडों में से एक है जो गुणवत्ता और उच्च मानक वाले उत्पाद प्रदान कर रहा है। सभी पहलुओं में राष्ट्र के लिए योगदान देने वाले ब्रांडों को बढ़ावा देना वर्तमान समय की आवश्यकता है। देवगन के साथ किया गया विज्ञापन सोश्यल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं। इस विज्ञापन को अजय देवगन ने अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है।