अजमेर में पौष की हल्की ठंडक और चमकदार धूप के बीच परिन्दों की अद्भुत दुनिया देखने शहरवासी उमड़े। आनासागर झील में आए प्रवासी परिन्दों को आसमान में उड़ते और पानी में तैरते देख लोग रोमांचित हो उठे। एक तरह चितेरों ने पक्षियों और प्राकृतिक नजारों की खूबसूरती को कैनवास पर उकेरा। वहीं पक्षी प्रेमी बारे में जानने और समझते दिखाई दिए। यह नजारे राजस्थान पत्रिका, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए बर्ड फेयर-2019 के दौरान नजर आए। तीन दिवसीय बर्ड फेयर के मौके पर विभिन्न स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। बच्चों ने अंतर्मन में तैरते विचारों को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा। उन्होंने आनासागर झील, अरावली पर्वतमाला, आसमान में उड़ते प्रवासी और देशी परिन्दों से जुड़ी पेंटिंग बनाई। प्रतियोगिता में विवेकानंद मॉडल स्कूल, शिवम स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।