
अजमेर से आगरा के लिए स्पेशल ट्रेन
जयपुर
रेलवे ( railway ) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल ( Agra Fort-Ajmer-Agra Fort Superfast Special Rail ) का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन के संचालन से अजमेर, किशनगढ़, नरेना, जयपुर, गांधीनगर-जयपुर, दौसा, बांदीकुई स्टेशनों के यात्रियों को लाभ होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 04195, आगरा फोर्ट-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 25 नवंबर से अग्रिम आदेशो तक आगरा फोर्ट से 6 बजे रवाना होकर 12.45 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04196, अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) 25 नवंबर से अग्रिम आदेशो तक अजमेर से दोपहर 2.55 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे आगरा फोर्ट पहुॅचेगी। इस गाड़ी का ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के ईदगाह, अछनेरा ,भरतपुर, नदबई, खेड़ली, महवा मण्डावर रोड, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, नरैना, किशनगढ़, स्टेशनों पर होगा।
गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट के समय में बदलाव
यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालन समय में 1 दिसंबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02555, गोरखपुर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल 1 दिसंबर से गोरखपुर से दोपहर 4.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02566, हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 1 दिसंबर से हिसार से शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।
Published on:
24 Nov 2020 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
