
प्रदर्शनी में जयपुर के कंटेम्प्रेरी आर्ट को पसंद कर रहे विजिटर्स
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में अल्बर्ट हॉल में चल रही 'राजस्थान के कलाकारों की कला प्रदर्शनी' से, म्यूजियम घूमने आ रहे पर्यटकों को जयपुर की कंटेम्प्रेरी आर्ट और पॉप कल्चर की जानकारी भी मिल रही है। ललित कला अकादमी के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य राजस्थान की समसामयिक कला और उसके विभिन्न स्वरूपों को दर्शाना है, जिससे आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां के कलाकारों की वैचारिक भावना और समससामयिक माहौल कैसा है। प्रदर्शनी में अलग-अलग कलाकारों की विभिन्न विधाओं में ढली पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया हे। इसमें मॉडर्न आर्ट से लेकर, पेंसिल स्केच, पेन क्राफ्ट, ऑयल पेंटिंग, एक्रिलिक कैनवास पेंटिंग्स, ब्रश पेंटिंग और जिंक आर्ट शामिल हैं। प्रदर्शनी 30 मई तक चलेगी।
दो पेंटिंग्स हुईं सेल
प्रर्शनी में भगवान शंकर की एक एब्सट्रेक्ट पेंटिंग भी है। शंकर भगवान के प्रवाह या तरंग के रूप में उनकी आभा को इस एब्सट्रेक्ट पेंंटिंग में प्रदर्शित किया गया है। ऐसे ही एक अन्य पेंटिंग को जिंक प्लेट पर बनाकर उसका प्रिंट लिया गया है। यह एक तकनीकी प्रक्रिया है, जो ग्राफिक्स कहलाता है। इसे एक्वाटिट कहते हैं, जो एक तरह से ब्लॉक प्रिंटिंग के जैसी है। एग्जिबिशन में दो पेंटिंग्स एक विदेशी और एक देशी पर्यटक ने खरीदी है, जिनकी कीमत क्रमश: 26 हजार और दूसरी 12 हजार में बिकी है।
Published on:
24 May 2023 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
