
समय रहते पूरी हों घर.घर औषधि योजना जुड़ीं सभी तैयारियां
जयपुर, 13 मई
वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा है कि घर.घर औषधि योजना ् की सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं। इसके साथ ही आमजन को योजना के बारे में जागरुक करने के लिए समुचित प्रयास भी किए जाएं। वे गुरुवार को योजना की समीक्षा के लिए आयोजित ऑनलाइन बैठक में विभाग के अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुहा ने कहा कि घर.घर औषधि योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कोरोना संक्रमण के दौर में इस योजना का महत्व तो है ही, यह स्वास्थ्य के लिए सभी काल में उपयोगी भी है। इसलिए सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ योजना को सफल बनाएं। उन्होंने घर.घर औषधि योजना के अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन को इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके ताकि वे औषधीय पौधों का उपयोग कर अपनी इम्यूनिटी को और बेहतर कर सकें, इसलिए आमजन को इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घर.घर औषधि योजना के तहत 4 तरह की प्रजातियों तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय और कालमेघ के औषधीय पौधे आमजन को वन विभाग की पौधशालाओं से वितरित किये जायेंगे। विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सभी मुख्य वन संरक्षक अपने.अपने जिलों की नर्सरियों में पौधे तैयार करवा रहे हैं। सभी प्रजातियों के पौधों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है। योजना के तहत घर.घर पौधों का वितरण कर समुचित तरीके से अभियान की सफलता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मुख्य वन संरक्षकों द्वारा बताई समस्याओं पर चर्चा भी की गई और मौके पर समाधान सुझाया गया।
Published on:
14 May 2021 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
