
सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी के तीनों विधायक निष्कासित, मार्शल बुलवाकर सदन से निकालवाया बाहर
राज्य विधानसभा में सोमवार को पेपर लीक को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा और रालोपा के विधायकों ने सदन में आकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। रालोपा के विधायक नारायण बेनीवाल, पुखराज गर्ग और इंदिरा बावरी तो वैल में आकर तख्ती दिखाने लगे और सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करने लगे। स्पीकर डॉ सीपी जोशी के बार-बार चेतावनी के बाद भी ये तीनों विधायक नहीं माने तो स्पीकर ने इन्हें मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकलवा दिया और आज एक दिन की कार्यवाही से निष्कासित भी कर दिया।
दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 11:55 बजे दुबारा से शुरू हुई तो आरएलपी के तीनों विधायक फिर से सदन में आकर तख्तियां दिखाने लगे। इस तख्ती पर पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही थी। तीनों विधायक सदन में नारेबाजी भी कर रहे थे। इस बीच स्पीकर जोशी ने कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक अनिल शर्मा को शपथ के लिए बुलाया और उन्हें शपथ दिलानी शुरु कर दी। इस दौरान भी आरएलपी के विधायक अपनी मांग दोहराते रहे।
शपथ पूरी होने के बाद स्पीकर जोशी ने उन्हें कहा कि कम से कम विधायक के शपथ के दौरान तो वे सदन में हंगामा नहीं करके गरिमा दिखाते। स्पीकर जोशी ने उन्हें अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, नहीं मानने पर उन्हें सदन से बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद भी तीनों विधायक नहीं गए तो जोशी ने मार्शल को बुलाकर तीनों को बाहर निकालने के निर्देश दे दिए। इस दौरान मार्शल ने महिला विधायक का हाथ पकड़ लिया तो राजेन्द्र राठौड़ खड़े हो गए और हाथ छोड़ने को कहा। इस पर वहां महिला पुलिसकर्मी आई और विधायक को बाहर ले गई। स्पीकर ने तीनों विधायकों को आज के लिए तीनों को निष्कासित भी कर दिया।
Published on:
23 Jan 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
