19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलुमनी मीट में मिले पुराने दोस्त:स्कूल के दिनों को किया याद

सिटी के एक निजी स्कूल के पूर्व स्टूडेंट्स के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतहीन मनोरंजक प्रदर्शन और स्फूर्तिदायक खेल गतिविधियों का समावेश रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 27, 2022

एलुमनी मीट में मिले पुराने दोस्त:स्कूल के दिनों को किया याद

एलुमनी मीट में मिले पुराने दोस्त:स्कूल के दिनों को किया याद

सिटी के एक निजी स्कूल के पूर्व स्टूडेंट्स के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतहीन मनोरंजक प्रदर्शन और स्फूर्तिदायक खेल गतिविधियों का समावेश रहा। शैक्षणिक सत्र 2008-2022 तक के स्कूल से उत्तीर्ण पूर्व छात्र दुनिया के विभिन्न कोनों के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से इस मिलन समारोह में शामिल हुए। पूर्व छात्र अपने अपने अनुभव एवं पुरानी स्मृतियां परस्पर से साझा की। एलुमनी मीट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय व्हार्टसन और कोलंबिया विश्वविद्यालय आदि से छात्र शामिल हुए। अपने पुराने दोस्तों को कॉलेज के अनुभवों से अवगत कराने के लिए स्टूडेंट्स ने जीवंत चर्चाएं की जो उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अर्जित किए थे।

डॉ. अशोक अग्रवाल आईसीए के कार्यकारी सदस्य चुने गए
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. अशोक अग्रवाल को भारतीय वाणिज्य संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी निकाय सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में भारतीय वाणिज्य संघ के 3 दिवसीय 73वें अधिवेशन में अगले 3वर्षों के लिए कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ । कार्यकारिणी के पांच पदाधिकारियों और आठ सदस्यों के लिए आज चुनाव हुआ। डॉ. अशोक अग्रवाल और डॉ. अजहरुद्दीन डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय,औरंगाबाद आईसीए, पश्चिमी क्षेत्र से चुने गए, जिनमें से डॉ. अशोक अग्रवाल सबसे अधिक मतों से जीते। डॉ. अशोक अग्रवाल पिछले तीन दशक से राजस्थान विश्वविद्यालय के एबीएसटी विभाग में पढ़ा रहे हैं। वह वर्तमान में इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन के सह कोषाध्यक्ष भी हैं।