13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञानवापी हमारा है, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो उदयपुर जैसा हाल होगा, भाजपा कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा पत्र

भाजपा कार्यकर्ता चारूल अग्रवाल को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि ज्ञानवापी हमारा है और हमारा ही रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
alwar Leader BJP Charul Agarwal Threatened for post written on faceboo

अलवर। भाजपा कार्यकर्ता चारूल अग्रवाल को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि ज्ञानवापी हमारा है और हमारा ही रहेगा। हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी, तो उदयपुर में हुई घटना जैसा हाल होगा। गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा। हम तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे... चारूल का कहना है कि उसने 13 सितम्बर को ज्ञानवापी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसके चलते उन्हें सोमवार को धमकी भरा पत्र मिला है।

चारूल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7.45 बजे वह शालीमार विस्तार योजना स्थित अपने घर से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट से बाहर निकली, तो खिड़की के पास यह पत्र मिला। उनके पति जितेन्द्र अग्रवाल ने पत्र खोलकर पढ़ा तो इसमें जान से मारने की धमकी देते हुए अंतिम तारीख 25 सितम्बर लिखी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से पोस्ट डिलीट कर दी है।

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में 64 देशों को पीछे छोड़ जीता था गोल्ड मेडल, अब कर रहा मनरेगा में मजदूरी

पुलिस ने की जांच
सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने चारूल के घर पहुंचकर सीसीटीजी फुटेज देखे। चारूल मूल रूप से यूपी की रहने वाली हैं और पिछले करीब 6 साल से अलवर में रह रही हैं। वे पिछले तीन साल से भाजपा से जुड़ी हैं और फिलहाल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश सह संयोजक हैं।

यह भी पढ़ें : 'मुझे यह कदम नहीं उठाना चाहिए, पर मैं मजबूर हूं...मुझे माफ कर देना'

चारूल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि धमकी भरा पत्र मिलने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मॉनिटरिंग करेगी। सोसायटी संचालक, स्कूल सहित अन्य स्थानों पर भी अलर्ट किया गया है। परिवार की सुरक्षा की जाएगी।