एक जमाना था जब देश के राजनेताओं और रसूखदार लोगों की पहली पसंद एम्बेसडर कार हुआ करती थी। आज महंगी-महंगी कारे बाजार में आ चुकी है, लेकिन आज भी एम्बेसडर कार का क्रेज बरकरार है। हालांकि आजकल यह कार नई नहीं मिलती है, क्योंकि वर्ष 2014 से ही इसका उत्पादन बंद हो चुका है।