25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sahara India Refund Portal Launched: सीएससी और ईमित्र दिलाएंगे सहारा में डूबा हुआ पैसा

Sahara India Refund Portal Launched:देश के दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी व अन्य समस्याओं के मद्देनजर सहारा इंडिया से रिफंड हासिल करने के लिए गांवों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ईमित्र की मदद ली जा सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CSC

CSC

Sahara India Refund Portal Launched:देश के दूरस्थ व ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी व अन्य समस्याओं के मद्देनजर सहारा इंडिया से रिफंड हासिल करने के लिए गांवों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ईमित्र की मदद ली जा सकेगी। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी से जुड़े ग्राम स्तर के उद्यमी अपने केंद्रों से ग्रामीणों को रिफंड के लिए आवेदन करने में मदद करेंगे। अभी सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में पैसा जमा करने वाले लोगों को 10,000 रुपए रिफंड मिलेंगे। इसके बाद प्रक्रिया सफल रहने पर लोगों को और पैसा दिया जाएगा। जो व्यक्ति भी पैसे का क्लेम करता है उसका पैसा 45 दिन के अंदर आ जाएगा।

5.5 लाख से ज्यादा सीएससी
देश भर में 5.5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर 300 से अधिक ई-सर्विसेज उपलब्ध करवा रहे हैं। इन सेंटर्स में इंटरनेट कनेक्टिविटी, कम्प्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं के फंसे पैसे को रिफंड करने के लिए विकसित किया गया है।