29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन से अमिताभ बच्चन थे प्रेरणा स्त्रोत : भगवान तिवारी

‘कृष्णा चली लंदन’ फेम एक्टर भगवान तिवारी ने शेयर किए अनुभव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Patel

Jun 19, 2018

jaipur news

बचपन से अमिताभ बच्चन थे प्रेरणा स्त्रोत : भगवान तिवारी

जयपुर. छत्तीसगढ़ स्थित एक छोटे से गांव से हूं। बचपन में टीवी देखत-देखते एक्टिंग की खुमारी न जाने कब चढ़ गई, पता ही नहीं चला। पढ़ाई के दौरान नुक्कड़ नाटक करने लगा। 1994 में दिल्ली जाकर दस साल तक थिएटर किया। उस वक्त शायद ही ऐसा कोई मंच रहा होगा, जहां मैंने परफॉर्मेंस नहीं दीं। इसके बाद मुम्बई का रुख किया तो तीन साल भी वहां काम नहीं मिला। ऐसे में बहुत स्ट्रगल किया। मुझे मेरी मेहनत पर विश्वास था। उसकी बदौलत आज पहचान बनाने में कामयाब हो पाया हूं। ये कहना है ‘कृष्णा चली लंदन’ फेम एक्टर भगवान तिवारी का। ये दस, रईस, मसान, अ वेडनेस डे, स्पेशल 26 सहित कई बॉलीवुड मूवी में अपनी एक्टिंग लोहा मनवा चुके हैं। एक्टिंग, फैशन में युवाओं के बढ़ते क्रेज को देखते हुए तिवारी ने कहा कि जो भी क्षेत्र चुने पहले उसकी पूरी बारिकियां से रूबरू होकर ही फैसला करें।

दादा फ्रीडम फाइटर, चाचा आर्मी में

तिवारी ने बताया कि उनके दादा फ्रीडम फाइटर थे, पिता और चाचा आर्मी में रह चुके। ऐसे में घर में पूरा माहौल आर्मी के जैसा था। पेरेंंट्स चाहते थे कि मैं भी आर्मी में जाऊं और देश सेवा करूं। अगर एक्टर नहीं होता तो शायद आज एक आर्मी मैन होता। 13 साल की तपस्या के बाद भी मैं स्ट्रगल कर रहा था। मुझे मेरे काम पर पूरा विश्वास था लेकिन मां को लग रहा था शायद मैं सफल नहीं हो पाउंगा। बिना काम मुम्बई में बीते तीन साल में कई बार घरवालों ने मुझे बुलाने की कोशिश की लेकिन मुझे विश्वास था। 2008 में जब पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारित एक टीवी सीरियल में मुझे मौका मिला तो टीवी पर मुझे देख सबसे ज्यादा खुशी मां को हुई।

बिग बी से मिलना रहा यादगार

तिवारी ने बताया कि बचपन से अमिताभ बच्चन मेेरे प्रेरणा स्त्रोत थे। उन्हें टीवी में जब भी देखता था तो मुझे सब सपने जैसा लगता थाा। कुछ साल पहले बच्चन साहब से एक छोटी से मुलाकात हुई। वो पल मेरे लिए विस्मरणीय पल था। अगर उनके साथ काम करने का मौका मिलता हैं तो मानो मेरी मेहनत सफल हो जाएगी। रईस के सेट पर शाहरूख का काम लाजवाब था। वो रोल में पूरी तरह डूब जाते थे। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। ये जल्द ही बड़े बैनर की मूवीज में दोबारा दिखाई देंगे। तिवारी ने बताया कि मेरा फोकस स्टोरी कंटेंट पर रहता हैं। मैं कभी ये नहीं देखता कि इसमें बड़ा अभिनेता काम कर रहा हैं। ये रईस, मसान में नेगेटिव पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका भी अदा कर चुके है।

Story Loader