
jkk
जयपुर. जवाहर कला केन्द्र में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से फिल्म एप्रीशिएशन और स्क्रीनप्ले राइटिंग वर्कशॉप आयोजित जाएगी। जिसमे देश के प्रतिष्ठित फिल्म इंस्टीट्यूट एफटीआइआइ की बेस्ट फैकल्टी एक महीने तक फिल्म मेकिंग के कई पहलूओं पर जानकारी देंगी। जिसके लिए प्रदेशभर के कोने-कोने से फिल्म मेकर्स और फिल्म लवर्स रजिस्टे्रशन करवा रहे हैं।
फिल्म बनाने के विभिन्न पहलुओं पर आधारित इन वर्कशॉप्स को विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के अनुसार बिगनर्स एवं एडवास्ड कैटेगरी में क्यूरेट किया गया है। फिल्म ऑरिएंटेड वर्कशॉप 11 से 16 साल तक के बच्चों के लिए 20 जून से 30 जून तक आयोजित होगी, वहीं १८ साल से ज्यादा के प्रतिभागियों के लिए स्क्रीन प्ले राइटिंग वर्कशॉप और फिल्म एप्रिशिएशन वर्कशॉप प्लान की गई है।
समर वर्कशॉप में जोड़ा नया सब्जेक्ट
जेकेके ने इस बार जूनियर समर प्रोग्राम में बच्चों के लिए फिल्म ओरिएंटेशन वर्कशॉप के रूप में जोड़ा है। जिसमें २८ बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके लिए २० जून तक ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन रखे गए हैं। वर्कशॉप में कैमरे के रचनात्मक तत्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं, फोटोग्राफी के महत्व, कैमरा के मौलिक सिद्धांतों एवं तकनीक, स्टोरीटेलिंग के तरीके, फि ल्म मेकिंग की महत्वपूर्ण तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा। इसमें प्री-प्रोडक्शन, फिल्म की कहानी, शॉट्र्स, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के साथ एडिटिंग, डबिंग और साउंड इफेक्ट्स के यूज के बारे में समझाया जाएगा। इस वर्कशॉप के जरिए एफटीआइआइ फैकल्टी रितेश ताकसांडे प्रतिभागियों से रूबरू होंगे।
अरुणा राजे, सौमित्र मौलिक
9 जुलाई से ‘स्क्रीन एंड प्ले राइटिंग’ वर्कशॉप शुरू होगी, इसमें प्रतिभागियों को लेखन की पद्धतियां सिखाई जाएगी और उन्हें स्वयं स्क्रीनप्ले लेखन का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। इस वर्कशॉप को एफटीआइआइ की पासआउट फिल्म डायरेक्टर और एडिटर अरुणा राजे पाटिल और सौमित्र मौलिक कंडक्ट करेंगे। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को रचनात्मक आधार पर फिल्म और नाटक की स्क्रिप्ट लेखन करने को भी दिया जाएगा। यह वर्कशॉप ३१ जुलाई तक आयोजित होगी।
सिनेमा लैंग्वेज की मिलेगी नॉलेज
फिल्म एप्रिशिएशन वर्कशॉप में सिनेमा सामग्री को बारीकी से जानने, विश्लेषण एवं चर्चा करने का मौका मिलेगा। नामचीन फिल्मों की स्क्रीनिंग के जरिए सिनेमा की लैंग्वेज को प्रेक्टिल रूप में समझाया जाएगा। 10 दिवसीय वर्कशॉप में एक्टर, राइटर-डायरेक्टर मुनीश भारद्वाज और फिल्ममेकर और राइटर पंकज सक्सेना रूबरू होंगे।
Published on:
19 Jun 2018 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
