31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आजादी का अमृत महोत्सव: राजस्थान बीजेपी का आज से घर घर तिरंगा अभियान शुरू

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार अमृत महोत्सव कार्यक्रम कर रही है।

Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 09, 2022

जयपुर। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार अमृत महोत्सव कार्यक्रम कर रही है। इसमें बीजेपी की ओर से प्रदेश से लेकर मंडल इकाइयों तक ये तिरंगा यात्रा सहित कई कार्यक्रम किए जाएंगे। राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने आज प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया को बताया कि इसकी आज से शुरूआत कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रत्येक वार्ड एवं गांव में भजन रघुपति राघव राजाराम को सुनाया जाएगा। वहीं वंदे मातरम के गीत के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देशभर में 20 करोड़ से अधिक परिवारों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम आयोजित करने की पार्टी तैयारी कर रही है। इसके साथ ही महापुरुषों की मूर्तियों और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। घर घर तिरंगा लगाने के साथ ही 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा प्रत्येक जिला में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

यह भी पढ़ें : Bjp Mission 2023: केंद्रीय नेता करेंगे संभाग दौरा और प्रवास, ये बना है प्लान

चुनावी मकसद की भी रणनीति—

आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत मोदी सरकार का ये बड़ा अभियान पूरे देश में शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी का मकसद कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है। इस अभियान के जरिए बीजेपी एक तीर से दो शिकार करेगी। एक तरफ जहां वे हर किसी को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे वहीं दूसरी तरफ चुनावी मकसद भी है। राजस्थान में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे और पार्टी राजस्थान में सत्ता में अपनी पांच साल बाद वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसके लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इन चुनावों के चार माह बाद ही 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे।