
संगीत की धुन पर थिरके एंकर्स
जयपुर
हर कार्यक्रम और आयोजन में चार चांद लगाने वाले एंकर्स संगीत की धुनों पर थिरकते दिखे। जहां शाम को यादगार बनाते हुए सिंगर पीयूष पंवार, सिंगर रोहित शर्मा, डीजे सचिन ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंच पर थिरकाया। मौका था राजस्थान एंकर्स एसोसिएशन के फाउंडेशन डे के आयोजन का। कार्यक्रम में पूरे राजस्थान और देश के अलग.अलग शहरों से 125 से भी ज्यादा एंकर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी आयोजित हुआ। जिसमें अध्यक्ष उज्जवल पारीक, उपाध्यक्ष चेतन छाबरिया, सचिव राकेश शर्मा, सह सचिव विक्की पारीक और कुलदीप गौतम ने पद की शपथ ग्रहण की। एसोसिएशन के फाउंडर्स मनु मीणा और दीपल गौतम ने सभी सदस्यों का खुले दिल से स्वागत कर साथ चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई इवेंट मैनेजर्स, डांसर्स, कोरियोग्राफर भी मौजूद रहे।
वर्कशॉप में जाने टाइम मैनेजमेंट के आयाम
जयपुर
दीपशिखा कला संस्थान के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से टाइम मैनेजमेंट को लेकर को लेकर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुमित अग्रवाल ने मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए टाइम मैनेजमेंट से जुड़ी हुई विभिन्न तकनीक बताई। उन्होंने बताया कि समय का अभाव बोलना व्यक्ति के मिस मैनेजमेंट को दर्शाता है। उन्होंने इसको लेकर कई उदाहरण दिए जिसमें टाइम मैनेजमेंट के सहारे लोगो ने संघर्ष से सफलता तक का सफर तय किया। स्टूडेंट्स ने भी टाइम मैनेजमेंट से जुड़ी विभिन्न क्वेरीज पूछी, जिनके जवाब एक्सपट्र्स ने मौके पर दिए। इस दौरान यूओटी के वाइस चांसलर प्रो. वीएन प्रधान ने उपस्थित थे तथा उन्होंने भी समय प्रबंधन को सफलता की कुंजी बताया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा समेत अन्य लोग ने भी संबोधित किया।
Published on:
28 Sept 2021 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
