19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लम्पी को लेकर अलर्ट मोड में विभाग, कंट्रोल रूम स्थापित

प्रदेश के विभिन्न भागों में लम्पी के मामले सामने आने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने इस बीमारी की रोकथाम संबंधी कार्यों के लिए राज्य और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 12, 2023

प्रदेश के विभिन्न भागों में लम्पी के मामले सामने आने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने इस बीमारी की रोकथाम संबंधी कार्यों के लिए राज्य और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिए हैं। साथ ही विभाग दुग्ध उत्पादक संघों के माध्यम से भी पशुपालकों को जागरुक करेगा। विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने शुक्रवार को लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अंतर विभागीय बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पशुपालक निदेशालय स्तर पर 0141-2743089 पर प्रात: 9.30 बजे से शाम छह बजे तक सम्पर्क किया जा सकेगा। कार्यालय समय के बाद और अवकाश के दौरान डॉ. रामगोपाल उज्जवल के मोबाइल नंबर 9828378549 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

दुग्ध उत्पादक संघों के माध्यम से पशुपालकों को करेंगे जागरुकउन्होंने आरसीडीएफ की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा से दुग्ध उत्पादक संघों के माध्यम से पशुपालकों को रोग के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि पशुपालकों को लम्पी से बचाव की पूरी जानकारी दी जाए। वहीं बैठक में मौजूद पशुपालन, गोपालन विभाग के अधिकारियों को शत.प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाने के साथ ही दवाइयों के आयुर्वेदिक दवाइयों और घरेलू उपचारों की जानकारी पशुपालकों को दिए जाने के लिए कहा। राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में भी पशुपालकों को लम्पी के रोकथाम की जानकारी देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ.भवानी सिंह राठौड़,आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा,गोपालन विभाग के निदेशक चांदमल वर्मा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।