
अंजू ने पति अरविंद से मांगा तलाक, तो मिला झटका, नसरुल्लाह ने उठाया यह कदम
Anju News : अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद सुर्खियों में आई एक और लव स्टोरी के चर्चे पूरे देश में अभी तक हैं। करीब 5 महीने पाकिस्तान रहकर वापस भारत लौटी राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वह बिना किसी को बताए पिछले साल अपने फेसबुक फे्रंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई थी। वहां उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है। फिलहाल, अमृतसर के वाघा बॉडर से भारत लौटी अंजू अभी अपने बच्चों के साथ समय बिता रही है।
पति अरविंद से मांगा तलाक
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों के साथ समय बिता रही अंजू उर्फ फातिमा ने अपने पहले पति अरविंद से तलाक मांगा है। इसके लिए उसने कोर्ट में अरिवंद से अलग होने के लिए याचिका दायर की है। वहीं, अरविंद ने अंजू को झटका देते हुए तलाक के पेपर पर साइन करने से साफ मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें : खुल गई Anju की पोल, बच्चों से मिलने नहीं इसलिए आना पड़ा India... पति को छोड़ा, धर्म बदला... वहां से मिला इतना बड़ा धोखा
प्रेग्नेंट नहीं है अंजू
अंजू का दूसरा पति नसरुल्लाह काफी परेशान है। मीडिया से बातचीत करते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि वह जल्द भारत आएगा, इसके लिए उसने वीजा के लिए आवेदन किया है। वहीं, अंजू के प्रेग्नेट होने की खबरे सामने आने के बाद नसरुल्लाह ने सफाई देते हुए कहा कि अंजू प्रेग्नेेंट नहीं है। यह सभ अफवाह है। अगर वह प्रेग्नेंट होती तो मैं उसे भारत जाने ही नहीं देता। जब से वह भारत गई है, मुझे उसकी चिंता सताए जा रही है। वह वहां बिल्कुल अकेली पड़ गई है।
दो बच्चे हैं अंजू के
अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं-एक बेटी और एक बेटा। बेटी जहां 15 साल की है तो बेटा 6 साल का है। अंजू का कहना है कि वह बच्चों के खातिर ही भारत वापस लौटी है। वह उन्हें अपने साथ रखना चाहती है।
Published on:
06 Jan 2024 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
