
वार्षिकोत्सव का आयोजन, नन्हे मुन्हों ने दी प्रस्तुति, वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन
जयपुर। कालवाड़ रोड स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं शिव स्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि संजय काबरा रहे। कार्यक्रम में वर्तमान शिक्षा प्रणाली को प्राचीन शिक्षा पद्धति से जोड़ते हुए विद्यार्थी जीवन में विद्यालय, गुरु, परिवार व उसकी स्वयं की उपलब्धियों का महत्व बताया।
कार्यक्रम में श्रीराम, श्रीकृष्ण, स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम, शिवाजी, सचिन तेंदुलकर आदि व्यक्तित्वों के उदाहरणों के माध्यम से जीवन में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय ऑर्केस्ट्रा ने सुरीली प्रस्तुतियों के माध्यम से संपूर्ण वातावरण को संगीतमय बना दिया। इस दौरान नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष केदार मल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा मधु सूदन बिहाणी, मानद् सचिव अशोक कुमार मालू, भवन मंत्री श्याम सुंदर जाजू, प्राचार्या रीटा पी. तनेजा व अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
28 Dec 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
