जयपुर

सड़कों पर गंदगी नहीं करने की अपील, बांटे लड्डू

गणतंत्र दिवस पर इस बार छोटे-छोटे बच्चों, कारीगरों, सड़कों पर काम कर रहे श्रमिकों को लड्डू बांटे गए। क्रीआर फाउंडेशन (Creaer Foundation) की ओर से 'थूको नहीं लड्डू खाओ' अभियान के तहत लोगों, मजदूरों आदि से सड़कों पर न थूकने और लोगों को रोकने के लिए 'लड्डू हाथ में दे' चलाया गया। इसमें तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए लोगों से अपील की गई।

less than 1 minute read
Jan 27, 2023
सड़कों पर गंदगी नहीं करने की अपील, बांटे लड्डू

जयपुर. 74वें गणतंत्र दिवस पर इस बार छोटे-छोटे बच्चों, कारीगरों, सड़कों पर काम कर रहे श्रमिकों को लड्डू बांटे गए। क्रीआर फाउंडेशन (Creaer Foundation) की ओर से 'थूको नहीं-लड्डू खाओ' अभियान के तहत लोगों, मजदूरों आदि से सड़कों पर न थूकने और लोगों को रोकने के लिए 'लड्डू हाथ में दे' चलाया गया। इसमें तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए लोगों से अपील की गई। लड्डू के साथ एक शिक्षा दी गई, सड़कों को गंदगी से बचाने की, सफाई रखने की।

फाउंडेशन (Creaer Foundation) के टीम मैंबर्स ने लोगों को गुटखा, तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही अन्य बीमारियों में टीबी, हेपेटाइटिस, वायरल मेनिनजाइटिस के आंकड़े भी बताए। फाउंडेशन के “सेव आर्ट अभियान “ की तरह ये अभियान भी लगातार चलाया जाएगा। टीम मैंबर्स ने लोगों को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को आपदा प्रबंधन कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाया गया है। इधर-उधर थूकते लोरों को रोका जाना चाहिए।

Published on:
27 Jan 2023 09:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर