scriptराजस्थान के 26 जिलों के 203 गांवों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात | Approval to open sub health centers in 203 villages | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 26 जिलों के 203 गांवों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

Rajasthan सरकार ने 26 जिलों के 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जयपुरMar 25, 2023 / 08:20 pm

rahul

cm_ashok_gehlot.jpg

जयपुर। Rajasthan सरकार ने 26 जिलों के 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 203 पदों का भी सृजन होगा। इससे स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

इनमें सीकर के 26, दौसा के 21, झुंझुनू के 19, अलवर के 14, जयपुर, अजमेर एवं नागौर के 12-12, राजसमंद एवं टोंक के 9-9, कोटा के 8, करौली के 7, भरतपुर एवं हनुमानगढ़ के 6-6, चूरू, भीलवाड़ा एवं सवाई माधोपुर के 5-5, बारां, जोधपुर एवं सिरोही के 4-4, चितौड़गढ, उदयपुर व धौलपुर के 3-3, बांसवाड़ा व जालौर के 2-2, बाड़मेर और पाली का 1-1 गांव शामिल है।

गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 1 हजार गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 797 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति पूर्व में ही जारी की जा चुकी है।

भादरा शहर की पेयजल योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की एक और घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया हैं । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 95 करोड़ 64 लाख रूपए की हनुमानगढ़ जिले के भादरा शहर की पेयजल योजना को मंजूरी दी है।

https://youtu.be/Ycn8MMaEAEA

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के 26 जिलों के 203 गांवों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो