16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलह से परिवार खत्म : पति-पत्नी में बहस, गला घोंट पति की हत्या… तीन मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़

पारीवारिक कलह में फिर तीन मासूमों की जिंदगी हुई खराब...बाड़मेर शहर के जटियों का वास में पति-पत्नी में बहस और कलह के बाद गुस्साई पत्नी ने पति का बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर ली। बताया जाता है कि मजदूर पति से अधिक रुपयों की मांग को लेकर झगड़ा रहता था।

2 min read
Google source verification
कलह से परिवार खत्म : पति-पत्नी में बहस, गला घोंट पति की हत्या... तीन मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़,कलह से परिवार खत्म : पति-पत्नी में बहस, गला घोंट पति की हत्या... तीन मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़

कलह से परिवार खत्म : पति-पत्नी में बहस, गला घोंट पति की हत्या... तीन मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़,कलह से परिवार खत्म : पति-पत्नी में बहस, गला घोंट पति की हत्या... तीन मासूमों पर टूटा दुखों का पहाड़

जयपुर। बाड़मेर शहर (barmer crime news) के जटियों का वास में पति-पत्नी में बहस और कलह के बाद गुस्साई पत्नी ने पति का बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर ली। बताया जाता है कि मजदूर पति से अधिक रुपयों की मांग को लेकर झगड़ा रहता था। पति की मौत के बाद पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद तीन मासूमों बेटी कोमल, दीक्षा और छोटे बेटे सम्राट पर दुखों का पहाड़ टूट गया। छह साल भी कम उम्र के मासूमों का सवाल है कि उनका क्या कसूर? शहर के चौहटन रोड स्थित जटियों का वास में निवासी कुंती देवी पत्नी जयराम जटिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहू मंजू ने उसके पुत्र का गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतक की कम मजदूरी होने के कारण पति पत्नी दोनों में आए दिन कलह होती रहती थी। ऐसे में मंगलवार दोपहर को पति पत्नी में झगड़ा हुआ। इससे नाराज होकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।

मजदूर था अनिल
अनिल लकड़ी पॉलिस का कार्यकरता था। ऐसे में अधिक आमदनी नहीं होती थी। आए दिन पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था। पत्नी ने आवेश में आकर पति की हत्या कर दी। मृतक अपने पिता जयराम का इकलौता पुत्र था। ऐसे में बुजुर्ग माता पिता पर भी बड़ा संकट आ गया।

यूपी से आए प्रेमी युगल ने अलवर जंक्शन पर जहर खाया, युवक की मौत
उत्तरप्रदेश के कोसाम्बी जिले से घर से भागकर आए एक प्रेमी युगल ने बुधवार दोपहर अलवर जंक्शन पर जहर खा लिया। युवक की इलाज के दौरान सामान्य अस्पताल में शाम को मौत हो गई। जबकि युवती का इलाज जारी है। जीआरपी थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कोसाम्बी जिले के पश्चिम सरीरा थाना इलाके के गांव बरवा निवासी अरविंद (18) पुत्र श्रीप्रसाद कोली और गांव गोराजू निवासी 19 वर्षीय युवती प्रेम-प्रसंग के चलते मंगलवार शाम को घर से भागकर इलाहाबाद ट्रेन में बैठकर बुधवार सुबह अलवर जंक्शन पहुंच गए। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर दोपहर करीब 12.30 बजे प्रेमी युगल ने सल्फास खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और चक्कर खाते हुए उल्टियां करने लगे।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों को तुरंत सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शाम 4 बजे युवक की मौत हो गई। वहीं, युवती की सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने युवक के शव को मुर्दाघर में रखवा दिया। घटना के सम्बन्ध में युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद गुरुवार को मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

दिल्ली फैक्ट्री में काम करता था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अरविंद दिल्ली स्थित एक कम्बल फैक्ट्री में काम करता था। जबकि युवती पढ़ाई छोड़कर घर में ही रहती थी। युवती के परिजनों ने मंगलवार रात सम्बन्धित पुलिस थाने में बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

बैग में रखकर लाए थे सल्फास
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल बुधवार सुबह इलाहबाद ट्रेन से अलवर पहुंचा था। वह अपने बैग में सल्फास की शीशी रखकर आए थे और अलवर जंक्शन पर दोनों ने सल्फास का सेवन कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग