19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आर्टलवर्स तक आर्ट की पहुंच को आसान बना रहा रूफटॉप

जयपुर। देश की विलुप्त होती प्राचीन पारम्परिक कलाओं को आमजन तक पहुंचाने और उन्हें सरंक्षित करने का काम रहे हैं जयपुर के एक युवा कार्तिक गग्गर, जो अपने स्टार्टअप Rooftop के जरिए दुनिया भर के Art Lovers को आर्टिस्ट्स से सीधे कनेक्ट कर उन्हें आर्ट सीखने का मौका दे रहे हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 13, 2023


जयपुर। देश की विलुप्त होती प्राचीन पारम्परिक कलाओं को आमजन तक पहुंचाने और उन्हें सरंक्षित करने का काम रहे हैं जयपुर के एक युवा कार्तिक गग्गर, जो अपने स्टार्टअप Rooftop के जरिए दुनिया भर के Art Lovers को आर्टिस्ट्स से सीधे कनेक्ट कर उन्हें आर्ट सीखने का मौका दे रहे हैं। साथ ही कलाकारों व कलाप्रेमियों के बीच के अंतर को खत्म कर, रूफटॉप भारतीय कलाओं को आसान तरीके से लोगों तक पहुंचा रहा है।
उन्होंन बताया कि रूफटॉप का विजन है कि लोगों को सरल और आसान तरीके से ऐसा फिजिकल व वर्चुअल स्थान उपलब्ध कराया जाए, जहां कोई भी कला प्रेमी पद्माश्री और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कलाकारों के साथ जुडकऱ कला की बारीकियां सीख सकें। इस एप के जरिए लाइव आर्ट वर्कशॉप, मास्टर क्लासेस और प्रोफेशनली क्यूरेटेड आर्ट कोर्स कराए जाते हैं।
देश भर से जुड़े 2100 कलाकार
रूफटॉप से वर्तमान में देशभर के करीब 2100 अनुभवी व पुरस्कार प्राप्त कलाकार जुड़े हुए हैं, जो ऑनलाइन वर्कशॉप्स व लाइव क्लासेज के जरिए भारत की विभिन्न परंपरागत कलाओं की 350 से अधिक विधाओं पर कलाप्रेमियों को हिन्दी व अंग्रेजी सहित आठ से अधिक भाषाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इनमें वारली, फड़, गोंड,मधुबनी, भील, पिछवई, पट्टचित्र, मांडणाए व निर्मल पेंटिंग, पिथोर आर्ट एवं मिनिएचर आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं कला की इन विधाओं का डाक्यूमेंटेशन भी किया जा रहा है।