17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arun Jaitley को याद कर भावुक हो रहे BJP नेता, जानें मोदी-शाह-नड्डा से लेकर राजे-पूनिया-राठौड़ तक ने क्या कहा?

Arun Jaitley first death anniversary: केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि आज, मोदी-शाह सहित भाजपा नेता-कार्यकर्ता कर रहे याद, राजस्थान के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि  

2 min read
Google source verification
Arun Jaitley first death anniversary, BJP leaders remember tweets

जयपुर।

केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि ( Arun Jaitley first death anniversary ) पर याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के केंद्र से लेकर राज्यों तक के नेता-कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट करते हुए जेटली को दोस्त बताते हुए याद किया। उन्होंने लिखा, ‘पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली को खो दिया। मुझे अपने दोस्त की बहत याद आती है। अरुण जी ने पूरी लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धिमता, कानूनी कौशल और गर्ममिजाजी व्यक्तित्व महान थे।’ प्रधानमंत्री ने जेटली कि याद में एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली की यदा में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान थे। भारतीय राजनीति में उनकी कोई समानता नहीं थी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।’

वहीं अस्पताल में उपचाराधीन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद ने लिखा, ‘आदरणीय स्वर्गीय अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें आभारी हृदय से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। संसद से सभाओं तक अपने अकाट्य तर्कों से अरुण जी ने अमिट पहचान छोड़ी है। मैं उनकी प्रज्ञा को सदा प्रणाम करता रहूंगा। सादर नमन्…’

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी जेटली के साथ बिताये पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय वित्त एवं रक्षामंत्री, प्रखर वक्ता, चिंतक, हम सभी के मार्गदर्शक व प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ भाजपा नेता आदरणीय अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।‘

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा, ‘जेटली ने एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में राष्ट्र निर्माण में जो अमूल्य योगदान दिया, उसे सदैव याद रखा जाएगा। सदन में कठिन विषयों को सरलता के साथ पेश करने में उन्हें महारथ हासिल थी तथा विपक्षी नेताओं का उसी बेबाकी से जवाब देना उनका विशिष्ट गुण था। करोड़ों देशवासियों के लिए अब भी यह विश्वास करना मुश्किल है कि भारत ने जेटली जी के रूप में एक महान ‘संसदविद्’ को खो दिया है।'

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने लिखा, 'स्व. अरूण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन। भाजपा परिवार सुदृढ़ करने में आपके उल्लेखनीय कार्यों को हम कभी नहीं भुला पाएंगे, आप एक ओजस्वी वक्ता, कुशल प्रशासक, सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में हमें सदैव स्मरण रहेंगे।'

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जेटली के साथ व्यक्तिगत अनुभव साझा किये। उन्होंने लिखा, 'मेरे जेहन में आज भी वो लम्हें ताजा हैं जब राजनीतिक जीवन यात्रा के मुश्किल पड़ाव में आप मेरे लिए संकटमोचक की भूमिका के रूप में उभरे थे और विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मकता के साथ हौसलाअफजाई की थी। आपसे जुड़ी अनेकों ऐसी स्मृतियां हैं जिनके लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगा।'