
मदन दिलावर (फोटो: पत्रिका)
RBSE 12th Topper: जयपुर। राजस्थान के 8.93 लाख छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा का परिणाम 22 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—तीनों संकायों के नतीजे एक साथ जारी होंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अजमेर से ऑनलाइन जुड़कर परिणाम जारी करेंगे और टॉपर्स से बातचीत भी करेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बीकानेर से ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड कार्यालय, अजमेर से जुड़कर रिजल्ट जारी करेंगे। इस दौरान वे तीनों संकायों—आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स—के टॉप दो टॉपर्स से बातचीत भी करेंगे।
इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 2,73,984 साइंस, 28,250 कॉमर्स, 5,87,475 आर्ट्स और 3,907 छात्र वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग से हैं।
Rajasthan Board Result: छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। विशेष बात यह है कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा प्रस्तावित है। इसी कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीकानेर में मौजूद रहेंगे, और दौरे के बाद वे ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्रों की मेहनत का फल सामने आएगा और राज्यभर में सफलता की कहानियां गूंजेंगी।
Updated on:
21 May 2025 10:43 pm
Published on:
21 May 2025 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
