8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Opportunities: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 30 कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती

Job Registration: 22 मई को जयपुर में होगा करियर बदलने वाला शिविर, नौकरी की तलाश खत्म! इस शिविर में हो सकता है आपका चयन, बिना परीक्षा, बिना लंबी प्रक्रिया – यहां मिल रही है सीधी नौकरी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 21, 2025

Employment Fair: जयपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर की ओर से 22 मई को रोजगार सहायता एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बनीपार्क परिसर में आयोजित होगा, जिसमें करीब 30 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक नवरेखा ने बताया कि इस शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, सिक्योरिटी, बीमा, कॉल सेंटर आदि क्षेत्रों की नामचीन कंपनियाँ भाग लेंगी और मौके पर ही साक्षात्कार के माध्यम से प्राथमिक चयन करेंगी।

सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध

शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी सहभागिता की जाएगी, जो उपस्थित युवाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करेंगे।

शिविर में अधिकतम युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से इच्छुक युवा ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: RPSC: आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नई नियुक्तियां, संशोधन का अवसर और पदों में बढ़ोतरी

हर योग्यता के युवाओं के लिए अवसर

माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं वाले रोजगार इच्छुक युवाओं के लिए इस शिविर में रोजगार की संभावनाएं उपलब्ध हैं।रोजगार चाहने वाले युवा शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ समय पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Driver Exam New Syllabus: वाहन चालक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदला, जानिए अब कैसे होंगे सवाल