
खुद को गिलहरी बताने के बाद पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा लेटर, सवाल उठा, आप किसके साथ ?
RTH Bill protest: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा, प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल विधानसभा से पारित होने के बावजूद प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा बिल के विरोध में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल-प्रदर्शन किये जा रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश में आमजन को स्वास्थ्य लाभ के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ऐसे में गंभीर मरीजों के समक्ष संकट शुरू हो गया है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि जनता की सहूलियत को देखते हुए डॉक्टर्स के साथ सामन्जस्य स्थापित कर उचित और जल्द से जल्द समाधान निकालने का काम करें। जिससे राजस्थान के आमजन को राहत मिल सके।
इस लेटर पर लोगों ने यह सवाल खड़ा किया है, आप डॉक्टर्स के साथ हैं या आमजन के साथ, यह भी स्पष्ट होना चाहिए। आपको अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। अगर कुछ ग़लत है बिल में तो आप सुझाव दें। क्या आपके पास सुझाव भी नहीं है विरोध के अलावा?
हाल ही तीन साल तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतीश पूनिया पद से हट चुके हैं । उनकी जगह पर सीपी जोशी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पद से हटने के बाद सतीश पूनिया ने कहा था, मैं किसान पुत्र सभी कार्यकर्ताओं के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं कि प्रदेश बीजेपी संगठन का कार्य करते हुए प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार से लड़ पाया। इसके पीछे पीछे आपका ही सहयोग और संबल था। मैं तो किंचित रामसेतु निर्माण में सहयोगी गिलहरी की तरह अंश मात्र था।
Published on:
29 Mar 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
