जयपुर

एशियन ग्रेनिटो ने शुरू किया एजीएल एक्सपोर्ट हाउस

एजीएल: 100 से ज्यादा देशो में निर्यात

less than 1 minute read
Oct 07, 2020
एशियन ग्रेनिटो ने शुरू किया एजीएल एक्सपोर्ट हाउस

अहमदाबाद. अग्रणी टाइल कंपनी एशियन ग्रेनिटो इन्डिया लिमिटेड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जन्मतिथि के अवसर पर गुजरात के मोरबी में वांकानेर स्थित एजीएल एक्सपोर्ट हाउस शुरु किया है। 15,000 वर्ग फिट विस्तार में फैले यह एक्सपोर्ट हाउस के साथ कंपनी एक ही जगह से उसकी प्रोडक्शन और टेक्नोलोजिकल निपुणता का प्रदर्शन करेगी। यह एक्सपोर्ट हाउस में हरेक साइज, डिजाइन्स और फिनिशवाली 3000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स समेत टाइल्स, सेनिटरीवेर और बाथवेर रेन्ज की संपूर्ण श्रेणी रहेगी, जो कि विश्वभर के ट्रेड पार्टनर्स देख सकेंगे। एक्सपोर्ट हाउस के साथ कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाना चाहती है। एजीएल 100 से ज्यादा देशो में निर्यात करती है और अपना निर्यात नेटवर्क बढ़ाना चाहती है। एशियन ग्रेनिटो इन्डिया लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि यह एक्सपोर्ट हाउस कंपनी के सबसे बड़े शोरूम्स में से एक है। कार्यकारी निदेशक प्रफुल्ला गट्टानी ने बताया कि सिरामिक उत्पादों के लिए गुजरात विश्वभर में सबसे बडे केन्द्रों में जाना जाता है। देश के कुल सिरामीक उत्पादन में गुजरात का हिस्सा 80 प्रतिशत से ज्यादा है। यहां हर साल रु. 40,000 करोड का कारोबार और रु. 12,000 करोड से ज्यादा की निर्यात होती है।

Published on:
07 Oct 2020 12:44 am
Also Read
View All

अगली खबर