8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आस्था के भरोसे पर वार: मक्का-मदीना भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

जयपुर. धार्मिक यात्रा पर जाने की आस्था और भरोसे को हथियार बनाकर ठगी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 07, 2026

जयपुर. धार्मिक यात्रा पर जाने की आस्था और भरोसे को हथियार बनाकर ठगी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। मक्का-मदीना (उमराह) यात्रा पर भेजने के नाम पर फर्जी हवाई टिकट देकर लोगों से लाखों रुपए ठग लिए गए। सुभाष चौक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को अधिकृत ट्रैवल एजेंट बताकर दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाया।

अब तक 10 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जबकि पुलिस को आशंका है कि 80 से अधिक लोग इस ठगी का शिकार हो सकते हैं। प्रारंभिक जांच में करीब 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। डीसीपी (नॉर्थ) करण शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी को तोपखाना हजूरी, रामगंज निवासी शाहनवाज व सहित नौ अन्य लोगों ने सुभाष चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।शिकायत में बताया गया कि आरोपी मोइनुद्दीन उर्फ मुईन और उसका साथी खुद को अधिकृत ट्रैवल एजेंट और टिकट बुकिंग सेवा प्रदाता बताकर उमराह यात्रा का भरोसा दिलाते थे। उन्होंने नगद व ऑनलाइन माध्यम से रकम लेकर फर्जी हवाई टिकट थमा दिए।

— लम्बे समय से चल रहा था ठगी का खेलसुभाष चौक थानाप्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को मक्का–मदीना के लिए रवाना होना था, लेकिन टिकटों की जांच कराने पर वे फर्जी पाए गए। इसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने ख्वास जी का रास्ता, सुभाष चौक निवासी मोइनुद्दीन जुबैर भाटी (28) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से धार्मिक यात्राओं की आड़ में इस तरह की ठगी कर रहा था।

— रामगंज में भी सामने आया था मामलागौरतलब है कि इससे पहले रामगंज थाना क्षेत्र में भी कस्टम अधिकारी बनकर धार्मिक यात्रा के नाम पर 9.70 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया था। पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद सुभाष चौक में भी इस तरह का मामला सामने आने पर पीड़ितों ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

—————————————————धार्मिक यात्रा बुकिंग से पहले रखें ध्यान

— किसी भी ट्रैवल एजेंट की अधिकृत मान्यता, कार्यालय का पता और पंजीकरण अवश्य जांचें।— केवल व्हाट्सएप मैसेज, फोन कॉल या मौखिक भरोसे पर टिकट और यात्रा पैकेज स्वीकार न करें।

— हवाई टिकट मिलने के बाद एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से टिकट की पुष्टि जरूर करें।— नकद भुगतान से बचें, बैंक या डिजिटल भुगतान की रसीद सुरक्षित रखें।

— संदेह होने पर तुरंत परिजन या पुलिस से संपर्क करें।— अत्यधिक सस्ती या सीमित समय की पेशकशों से सावधान रहें।