
आजकल बाजार में जाकर खरीददारी करने से बेहतर लोग ऑनलाइन घर बैठे शॉपिंग करना पसंद करते है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आए दिन हो रहे ठगी के मामले लोगों की चिंता का कारण बने हुए है। ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी से एक बार फिर ठगी का प्रयास किया गया है। जी हां, एक बार फिर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंंपनी अमेजन ठगी का शिकार हुई है,जिसमें ग्राहक ने कंपनी से माल मंगवाकर असली माल निकालकर नकली माल वापस भेज दिया। इस संबंध में अमेजन की ओर से डिलवरी कंपनी के कुलदीप ने मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने अजय नामक युवक पर आरोप लगाए है।
असली माल निकाल नकली बता भेजा वापस -
पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में रहने वाले अजय नाम के युवक ने कंपनी से ऑनलाइन सामान मंगवाने की बुकिंग की थी। जिसके बाद डिलीवरी मेन ने सामान की होम डिलवरी कर दी। लेकिन कुछ दिनों बाद ग्राहक ने माल को नकली बता कर वापस भेज दिया। जिसमें उसने नकली माल होना बताया। जबकि कंपनी का दावा है कि उसे असली माल दिया गया है। एेसे में ग्राहक ने ऑरिजनल सामान निकाल कर बॉक्स में नकली सामान ड़ाल दिया। कंपनी की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमेजन से फिर ठगी करने का प्रयास -
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ऐसी किसी ठगी का शिकार हुई हो। आपको बता दें कि हाल ही में अमेजन से ठगी करने आरोप में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी ने अब तक करीब 11 लाख रुपए की ठगी करने की बात कही है। यह आरोपी माल की डिलेवरी होने के बाद उसमें से असली सामान निकाल कर नकली सामान को रिपैक करता और सामान वापस भेज देता था।
Published on:
04 Nov 2017 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
