29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली माल बताकर Amazon से फिर ठगी करने का प्रयास,युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमेजन से फिर ठगी करने का प्रयास,असली माल निकाल नकली बता भेजा वापस, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Nov 04, 2017

Attempt to cheat again from Amazon, Lawsuit against the person

आजकल बाजार में जाकर खरीददारी करने से बेहतर लोग ऑनलाइन घर बैठे शॉपिंग करना पसंद करते है लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में आए दिन हो रहे ठगी के मामले लोगों की चिंता का कारण बने हुए है। ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी से एक बार फिर ठगी का प्रयास किया गया है। जी हां, एक बार फिर ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंंपनी अमेजन ठगी का शिकार हुई है,जिसमें ग्राहक ने कंपनी से माल मंगवाकर असली माल निकालकर नकली माल वापस भेज दिया। इस संबंध में अमेजन की ओर से डिलवरी कंपनी के कुलदीप ने मालवीय नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें उसने अजय नामक युवक पर आरोप लगाए है।

असली माल निकाल नकली बता भेजा वापस -

पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में रहने वाले अजय नाम के युवक ने कंपनी से ऑनलाइन सामान मंगवाने की बुकिंग की थी। जिसके बाद डिलीवरी मेन ने सामान की होम डिलवरी कर दी। लेकिन कुछ दिनों बाद ग्राहक ने माल को नकली बता कर वापस भेज दिया। जिसमें उसने नकली माल होना बताया। जबकि कंपनी का दावा है कि उसे असली माल दिया गया है। एेसे में ग्राहक ने ऑरिजनल सामान निकाल कर बॉक्स में नकली सामान ड़ाल दिया। कंपनी की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमेजन से फिर ठगी करने का प्रयास -

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ऐसी किसी ठगी का शिकार हुई हो। आपको बता दें कि हाल ही में अमेजन से ठगी करने आरोप में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी ने अब तक करीब 11 लाख रुपए की ठगी करने की बात कही है। यह आरोपी माल की डिलेवरी होने के बाद उसमें से असली सामान निकाल कर नकली सामान को रिपैक करता और सामान वापस भेज देता था।

Story Loader