
डाक विभाग ने गोल्ड मेडल विजेता अवनी लेखरा को 5678 ई-पोस्ट देकर किया सम्मानित
जयपुर। डाक विभाग राजस्थान परिमण्डल एवं जयपुर नगर मण्डल की ओर से सोमवार को पैरा ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता अवनी लेखरा का सम्मान किया गया। अवनी को बधाई देने के लिए डाक विभाग को देशभर से 5678 ई-पोस्ट मिले। इन संदेश को प्रिंट कराकर विभाग के निदेशक (मुख्यालय) बी. एल. सोनल और प्रवर अधीक्षक (जयपुर नगर मण्डल) प्रियंका गुप्ता ने अवनी को सौंपा। कार्यक्रम जगतपुरा स्थित अवनी लेखरा के घर (सोसायटी) के बैडमिंटन कोर्ट में हुआ। सोनल ने बताया कि भारत सरकार की ‘‘बेटी-बचाओ, बेटी-बढ़ाओ’’ योजना के तहत पैरा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता को बधाई संदेश भेजने के लिए यह शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम में मालवीय नगर उपडाकघर पोस्टमास्टर राकेश पारीक, मीडिया सहायक विकास तिवारी, अवनी लेखरा की माता, सोसायटी मैनेजर, डाक मण्डल कार्यालय से अजय राजावत, मनीष सिंघल, हरीष सहित जयपुर नगर मण्डल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने कहा कि लेखरा ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का भी मान बढ़ाया है।
Postal Department
Published on:
20 Sept 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
