26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भागवत कथा, रामकथा आदि अन्य कथाओं के बाद अब होगा अंबेडकर कथा का वाचन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

शादाब अहमद / जयपुर. आपने अब तक भागवत कथा, रामकथा समेत कई अन्य कथाओं का वाचन तो सुना होगा, लेकिन अब दलित समाज अंबेडकर कथा शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत 29 अगस्त को जयपुर में डॉ. बी.आर.अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से होगी। प्रदेश में कई जगह संविधान पोथी कलश यात्रा और अंबेडकर कथा का आयोजन होगा। समिति ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।


समिति अध्यक्ष रिटायर्ड आइएएस एल.सी.असवाल ने बताया कि अंबेडकर को 29 अगस्त 1947 को संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इसको अब 71 वर्ष हो रहे हैं, ऐसे में समिति की ओर से दलित महामिलन समारोह होगा। इसके तहत दलित समाज की महिलाएं जयपुर के जेडीए सर्किल और ज्योति बा फुले सर्किल से संविधान पोथी कलश यात्रा निकालेंगे। यह अंबेडकर सर्किल पर समाप्त होगी। जहां संविधान वाचन और अंबेडकर कथा का वाचन होगा। इस तरह के आयोजन दौसा, टोंक, करौली, धौलपुर, सीकर समेत कई अन्य जगह होंगे। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियों को लेकर समिति की बैठक हुई। इसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।