
बैडमिंटन: जापान ओपन में खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगी सिंधु
इस हार से सिंधु का इस साल अपना पहला खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। भारतीय खिलाड़ी इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। जापान ओपन ( japan open ) में पांचवीं सीड सिंधु को अपना पहला मुकाबला चीन की हेन यूई के खिलाफ खेलना है। दूसरे दौर में वह स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मौर या फिर जापान की अया ओहोरी से भिड़ सकती है। इसके अलावा सिंधु जापान की अकाने यामागुची से इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी। सिंधु क्वार्टर फाइनल में यामागुची से भिड़ सकती है। भारत की ही सायना नेहवाल अपने पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड की बुसनान ओंगबुरूंगपन से भिड़ेंगी। सायना इंडोनेशिया ओपन ( Indonesia Open ) में नहीं खेली थी। पुरुष एकल में एचएस प्रणॉय का सामना हमवतन किदांबी श्रीकांत से होगा। वहीं, समीर वर्मा डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से भिड़ेंगे। बी साई प्रणीत पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगे। युगल वर्ग में सात्विकसाइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के माक्र्स इल्लिस और क्रिस लांग्रिज की जोड़ी का सामना करेगी। मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी के सामने मलेशिया के गोह स्जे फई और नूर इज्जुद्दीन की चुनौती होगी। मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने चीन के झेंग सी वेई और हुआंग ये ओंग की चुनौती होगी।
Published on:
22 Jul 2019 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
