26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बगरू, माधोराजपुरा और फागी ने दूदू में शामिल पर जताया विरोध

राजस्थान सरकार की ओर से बगरू नगरपालिका सहित 64 गांवों को नवगठित दूदू जिले में सम्मिलित नहीं करने एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को यथावत जयपुर में रखने के लिए सोमवार को बड़के बालाजी क्षेत्र सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बगरू में उपतहसील के सामने पूर्व विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Google source verification

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से बगरू नगरपालिका सहित 64 गांवों को नवगठित दूदू जिले में सम्मिलित नहीं करने एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को यथावत जयपुर में रखने के लिए सोमवार को बड़के बालाजी क्षेत्र सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बगरू में उपतहसील के सामने पूर्व विधायक डॉ. कैलाश वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉ. वर्मा ने कहा कि सरकार ने हठधर्मिता अपनाई या जल्द स्पष्टीकरण नहीं दिया तो जन आंदोलन किया जाएगा। किसी भी स्थिति में बगरू को जयपुर के अलावा अन्य जिले में सम्मिलित नहीं होने देंगे।

 

बगरू, माधोराजपुरा और फागी ने दूदू में शामिल पर जताया विरोध

जयपुर दक्षिण में रखने की मांग

जयपुर। माधोराजपुरा स्थित सिकोईडिकोन सभागार में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय किसान सेवा समिति की आमसभा अध्यक्ष हनुमान शरण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। माधोराजपुरा व फागी तहसील को प्रस्तावित दूदू जिले में शामिल करने की संभावना पर विरोध जताया गया तथा दोनों तहसीलों को जयपुर दक्षिण में रखे जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व जिला निर्माण कमेटी के रामलुभाया को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। साथ ही दोसरा व आसपास के गांवों में ओलावृष्टि व तेज बारिश से फसल खराबे को लेकर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पर आशा सहयोगिनी मुन्नी कंवर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भगवान दाधीच, आशा शर्मा, संगीता चौधरी, नंदाराम गुर्जर, शिवदयाल शर्मा, कानाराम पूनिया, छीतरमल जाट, एस.एन. योगी ने भी विचार व्यक्त किए।

बगरू, माधोराजपुरा और फागी ने दूदू में शामिल पर जताया विरोध