25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नृत्य फेस्टिवल में बही कुचिपुड़ी और कथक की रसधारा

जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में प्रतिवर्ष कि तरह विश्व नृत्य दिवस पर नृत्यम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार के कला और संस्कृति विभाग के सहयोग से अग्रवाल एजुकेशनल कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया ।  

2 min read
Google source verification
नृत्य फेस्टिवल में बही कुचिपुड़ी और कथक की रसधारा

नृत्य फेस्टिवल में बही कुचिपुड़ी और कथक की रसधारा

इस कार्यक्रम में कुचीपुडी नर्तक पदमश्री जयराम राव ने अपने वरिष्ठ शिष्याओ टी लक्ष्मी और रेशमा सुरेश के साथ सुंदर कुचीपुडी नृत्य प्रस्तुत किया।

अतिरिक्त वरिष्ठ कथक गुरु डॉ शशि सांखला के शिष्य शिष्याओ ने वंदना रंगीला शंभू और तराना की मनोहारी प्रस्तुति दी
डॉ. स्वाति अग्रवाल ने गणेश वंदना गणराज नाचे थई जिसमें भगवान गणेश के नर्तक रूप का चित्रण है प्रस्तुत किया ,
इसके साथ डॉ स्वाति अग्रवाल की छात्राओं ने ताल त्रिताल, देवी की वंदना ,चतुरंग , चैती ,तराना आदि की मनोरम प्रस्तुति दी ।
पढ़न्त पर श्री कौशल कांत पवार, गायन पर रमेश मेवाल, सितार पर हरि हरशरन भट्ट ,सारंगी पर अमरुद्दीन खान और तबले पर मुजफ्फर रहमान ने संगत की
मंच संचालन प्रणय भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां और वाहवाही बटोरी। नृत्यम कार्यक्रम का प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कला प्रेमियों को विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देखने का अवसर प्राप्त होता है।