
नृत्य फेस्टिवल में बही कुचिपुड़ी और कथक की रसधारा
इस कार्यक्रम में कुचीपुडी नर्तक पदमश्री जयराम राव ने अपने वरिष्ठ शिष्याओ टी लक्ष्मी और रेशमा सुरेश के साथ सुंदर कुचीपुडी नृत्य प्रस्तुत किया।
अतिरिक्त वरिष्ठ कथक गुरु डॉ शशि सांखला के शिष्य शिष्याओ ने वंदना रंगीला शंभू और तराना की मनोहारी प्रस्तुति दी
डॉ. स्वाति अग्रवाल ने गणेश वंदना गणराज नाचे थई जिसमें भगवान गणेश के नर्तक रूप का चित्रण है प्रस्तुत किया ,
इसके साथ डॉ स्वाति अग्रवाल की छात्राओं ने ताल त्रिताल, देवी की वंदना ,चतुरंग , चैती ,तराना आदि की मनोरम प्रस्तुति दी ।
पढ़न्त पर श्री कौशल कांत पवार, गायन पर रमेश मेवाल, सितार पर हरि हरशरन भट्ट ,सारंगी पर अमरुद्दीन खान और तबले पर मुजफ्फर रहमान ने संगत की
मंच संचालन प्रणय भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां और वाहवाही बटोरी। नृत्यम कार्यक्रम का प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कला प्रेमियों को विभिन्न शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देखने का अवसर प्राप्त होता है।
Published on:
29 Apr 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
