20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलुगु एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत का एलबम सॉन्ग ‘भीगी रातों में’ रिलीज

तेलुगु एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत अब एलबम सॉन्ग में

less than 1 minute read
Google source verification
बहू हमारी रजनीकांत फेम एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत एलबम सॉन्ग में

बहू हमारी रजनीकांत फेम एक्ट्रेस अर्चना सिंह राजपूत एलबम सॉन्ग में

टीवी शो 'बहू हमारी रजनीकांत' में अभिनय की छाप छोडने वाली तेलुगु एक्ट्रेस ( Telugu actress ) अर्चना सिंह राजपूत अब टी—सीरीज के प्रस्तुत एक सिजलिंग एलबम सॉन्ग 'भीगी रातों में' में नजर आ रही है। इस सॉन्ग को आमिर शेख ने गाया है। इसे आजाद हुसैन ने निर्देशित किया है। राजपूत ने बताया कि यह एक ऑलआउट रोमांटिक गाना है, जो बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें रोमांच कर देने वाले प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगें।

लॉकडाउन ( lockdown ) के नियमों की पालन करते हुए समुद्र तट, किलों और पहाड़ों में शूटिंग करना मजेदार पल रहा। कम लोगों के बीच शूटिंग करना मुश्किल था, लेकिन अनुभव अद्भुत रहा। गाने को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और मैं उसी के लिए खुश हूं। अर्चना ने बताया कि वह तनिष्क और कबीर के साथ तेलुगु फिल्म 'महाप्रस्थानम' में भी दिखाई देंगी। लॉकडाउन के कारण रिलीज होने का इंतजार है। इसमें आप एक नए ही किरदार में दिखेंगे।