
शहर में 10 दिन पहले जिला प्रशासन की बिना मंजूरी के बैलून उड़ाकर सबको सकते में डाल देने वाली दिल्ली की कंपनी ने प्रशासन से लिखित में माफी मांगी है।
दस दिन पहले शहर में सुबह बिना मंजूरी दो बैलून उड़ाए गए थे। इस पर दिल्ली की कंपनी को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
कंपनी ने लिखित जवाब देकर गलती मानते हुए माफी मांगी है और भविष्य में एेसा नहीं करने का भरोसा दिलाया है। दिल्ली की ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से आए विदेशी लोगों ने बैलून मादड़ी में उतारे थे और फटाफट बांधकर वाहन से चलते बने थे।
आसपास पहाड़ी क्षेत्र होने से एअरपोर्ट अथॉरिटी के राडार में बैलून उड़ाने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी लेकिन प्रशासन ने कंपनी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की थी।
मांगी है माफी
बैलून उड़ाने वाली कंपनी ने प्रशासन को पत्र लिखकर लिखित में माफी मांगी है।
ओपी बुनकर, एडीएम (सिटी), उदयपुर
Published on:
10 Feb 2016 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
