13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान से आजादी मार्च पर अड़े संगठन पर प्रतिबंध

पाकिस्तान : विपक्ष की लामबंदी से इमरान परेशान  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anoop Singh

Oct 26, 2019

इमरान से आजादी मार्च पर अड़े संगठन पर प्रतिबंध

इमरान से आजादी मार्च पर अड़े संगठन पर प्रतिबंध

इस्लामाबाद . पाकिस्तान में अपने खिलाफ विपक्ष की लामबंदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। सरकार ने 31 अक्टूबर को निकाले जाने वाले 'आजादी मार्चÓ को कमजोर करने के लिए फजल-उर रहमान के नेतृत्व वाले जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआइ-एफ) से जुड़े संगठन अंसारुल इस्लाम पर प्रतिबंध लगा दिया। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की। उन्होंने कहा कि यह एक सैन्य संगठन के तौर पर काम करने में सक्षम है।
31 अक्टूबर को जेयूआइ-एफ प्रमुख फजल-उर-रहमान ने इमरान के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। इसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का समर्थन है। फजल का आरोप है कि जुलाई 2018 में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने चुनावों में धांधली कर जीत हासिल की थी।
उधर, प्रदर्शनों को टालने के लिए रक्षा मंत्री परवेज खट्टक की अगुवाई में सरकार जेयूआइ-एफ के नेता अकरम खान दुरानी के आवास पर चर्चा करने वाली है। इससे इतर पाक सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी फजल-उर-रहमान से मुलाकात कर उनसे 'आजादी मार्चÓ नहीं निकालने को कहा है।
इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन
बगदाद. इराक में शुक्रवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 95 घायल। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी के वादे के बावजूद बेहतर आधारभूत सेवाओं की मांग के लिए सड़कों पर उतर आए। छह प्रांतों में प्रदर्शनकारी ने इराकी झंडे लिए हुए थे और अपने इरादों को जाहिर करने के लिए 'शांतिपूर्ण, शांतिपूर्णÓ जैसे नारे लगाए।