scriptPhalodi Satta Bazar: रिजल्ट आने से पहले बांसवाड़ा सीट को लेकर आए बड़े संकेत! फलोदी सट्टा बाजार ने बता दिया हार-जीत का गणित | banswara news phalodi satta market big news about rajkumar roat and Mahendrajeet Singh Malvaiya win or loss before result phalodi satta market created | Patrika News
जयपुर

Phalodi Satta Bazar: रिजल्ट आने से पहले बांसवाड़ा सीट को लेकर आए बड़े संकेत! फलोदी सट्टा बाजार ने बता दिया हार-जीत का गणित

Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। हालांकि राजनीतिक पार्टियों के हार-जीत को लेकर अपने-अपने दांवे है।

जयपुरMay 26, 2024 / 02:34 pm

Lokendra Sainger

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का सभी इंतजार कर रहे है। लेकिन परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। ऐसे में रिजल्ट से पहले राजस्‍थान की सभी 25 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान सामने आया है। जिसमें बांसवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। हालांकि राजनीतिक पार्टियों के हार-जीत को लेकर अपने-अपने दांवे है, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार अबकी बार ऐसा होता नहीं दिख रहा।
फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान में इस बार कांग्रेस की बल्ले-बल्ले होती दिख रही है, लेकिन राजस्थान की बांसवाड़ा हॉट सीट पर भाजपा एक फिर झंडे गाढ़ने जा रही है। इस सीट से भाजपा ने कांग्रेस से शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीया को टिकट दिया है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने राजकुमार रोत को अपना प्रत्याशी बनाया है। दोनों के बीच मजबूत टक्कर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Bazar: लोकसभा चुनाव में हार-जीत का आकलन, फलोदी सट्टा बाजार को लेकर अब आई ये चौंकाने वाली खबर

Phalodi Satta Bazar: इधर, फलोदी सट्टा बाजार बांसवाड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया की जीत का अनुमान लगा रहा है। यहां भाजपा की जीत के भाव 50 से 80 पैसे वहीं इंडिया गठबंधन के राजकुमार रोत पर 1 रुपए 15 पैसे भाव चल रहा है। फलोदी सट्टा बाजार में जो भाव चल रहे हैं, उनमें जिसके भाव जितने कम हैं उनकी जीत की प्रबल संभावना उतनी अधिक है। सट्टा बाजार के भाव के अंतर के आधार पर जीत-हार के अंतर को भी समझा जा सकता है।
बता दें कि फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान की सभी 25 सीटों पर 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हो चुके है। इस वक्त फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को 19 से 20 सीटें दे रहा है।

Hindi News/ Jaipur / Phalodi Satta Bazar: रिजल्ट आने से पहले बांसवाड़ा सीट को लेकर आए बड़े संकेत! फलोदी सट्टा बाजार ने बता दिया हार-जीत का गणित

ट्रेंडिंग वीडियो