
ट्रेनों में एक माह तक की वेटिंग
जयपुर। रेलवे की ओर से ब्यास में आयोजित राधा स्वामी सत्संग के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-ब्यास-अजमेर (02 ट्रिप) एवं जोधपुर-ब्यास-जोधपुर (01 ट्रिप) सत्संग किराया स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल (02 ट्रिप) 11 मई व 25 मई को अजमरे से शाम पांच बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल 14 मई व 28 मई को ब्यास से दोपहर तीन बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेल फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जोधपुर-ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल (01 ट्रिप) जोधपुर से 18 मई को 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.10 बजे ब्यास पहुंचेगी।
इसी प्रकार ब्यास-जोधपुर सत्संग स्पेशल ब्यास से 21 मई को 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेल मार्ग में पीपाड रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मुंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ, बठिण्डा, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Published on:
25 Apr 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
