
नींबू में छिपा बालों की ग्रोथ का राज
आजकल हर कोई बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा है। किसी के बालों की ग्रोथ अच्छी नहीं है तो किसी को डैंड्रफ की समस्या है। अगर आप भी बालों को लंबे और चमकदार बनाने चाहते हैं तो एक छोटा सा नींबू आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो आप महंगे उत्पादों के इस्तेमाल से बचना चाहते हैं, तो नींबू आपकी काफी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एसिड हमारे सिर की त्वचा और बालों दोनों को निखारने का काम करता है। इसके साथ ही यह डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है।
अगर आप डेंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसको दूर करने के लिए आधे नींबू के रस को एक चौथाई कप नारियल के तेल में मिला लीजिए। इससे अपने स्कैल्प पर मालिश कीजिए। 15 मिनट बाद आप सिर को सामान्य पानी से धो लीजिए। कुछ समय तक इस उपाय को करने से बालों निखर जाते हैं और साथ ही रूसी की समस्या भी दूर हो जाती है।
अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो नींबू आपकी काफी मदद कर सकता है। आधा कप पानी में चार चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए। शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल के बाद अपने सिर को इस पानी से धो लीजिए। इससे आपके बाल चमकदार और सेहतमंद नजर आएंगे। इसके अलावा ऑलिव ऑयल, शहद और नींबू के रस का मिश्रण, आपके बालों के लिए बेहतरीन है। लगभग एक कप ऑलिव ऑयल में तीन चम्मच शहद और तीन चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए। शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाइए। इसके बाद अपने बालों को हीट कैप या प्लास्टिक कवर कर दीजिए। तीन मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद अपना सिर धो लीजिए।
Published on:
21 May 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
