18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजगर ने निगली नीलगाय

नराणा पंचायत के पानड़ी में रविवार सुबह खेत में अजगर ने नीलगाय के बछड़े को निगल दिया। खेत में इधर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Aug 17, 2015

rajsamand

rajsamand

राजसमंद।नराणा पंचायत के पानड़ी में रविवार सुबह
खेत में अजगर ने नीलगाय के बछड़े को निगल दिया। खेत में इधर उधर भटकते अजगर को
ग्रामीणों ने पकड़कर बाद में वन विभाग के हवा लेकर दिया। सुबह करीब दस बजे खेत में
अजगर दिखाई दिया, वार्डपंच दलपतसिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच बंशीलाल बैरवा, पूर्व
भंवरलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और उसे बोरी में लपेटकर पकड़ लिया।


साथ
ही सूचना पर वन विभाग के रेंजर शैलसिंह चुंडावत मौके पर पहुंचे और अजगर को कब्जे
में लिया। तभी अजगर ने निगले नीलगाय के बछड़े को वापस उगल दिया। इस दौरान
इन्द्रसिंह चुंडावत सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इधर, समूचे गांव
में कौतूहल का विषय बना रहा। ग्रामीण अचंभित रहे कि आखिर नीलगाय के बच्चे को पकड़ा
कैसे।

ट्रेलर फंसा, आवागमन बाधित

आमेट. देवगढ मार्ग पर शनिवार रात
11 बजे सेलागुडा के समीप बीच सड़क मार्बल से भरा ट्रेलर फंसने से रविवार दोपहर तीन
बजे तक आवागमन बाधित रहा। दोनो तरफ से वाहनों की कतार लग गई, जिससे कई वाहन चालको
को काफी परेशानी हुई। दो जेसीबी मशीने भी मंगवाई गई, लेकिन रविवार दोपहर 3 बजे तक
ट्रेलर को बीच सड़क से बाहर निकाला जा सका, तब रास्ता बहाल हुआ। रास्ता जाम होने पर
खारा, कमेरी होते वाहन चालकों को करीब तीन से चार किलोमीटर का चक्कर काटते हुए
गंतव्य स्थल के लिए जाना पड़ा। इस रूट पर दिनभर वाहन चालक एवं ग्रामवासी परेशान
हुए।