जयपुर।
नागौर से लोक सभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमारे आदर्श और अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल ने हमेशा देश की अखंडता की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और सूरजमल के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। सांसद ने लोक सभा में एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में महाराजा सूरजमल के इतिहास के तथ्यो को गलत रूप से प्रसारित करने से जुड़ा मामला उठाया। उन्होंने उक्त धारावाहिक पर प्रतिबंध लगाकर इसके निर्माता व निर्देशकों के खिलाफ एफआईआर करवाने की मांग की।