20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटरप्लेस का वर्कफोर्स के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

10 लाख से ज्यादा अवसर

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

बेटरप्लेस का वर्कफोर्स के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक बेटरप्लेस ने एक खास मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च‍ किया है। यह एप्लीकेशन देशभर में 'ब्लू कॉलर वाली नौकरी चाह रहे लोगों की नौकरी ढूंढने में सहायता करेगी और उनकी कुशलता सम्बंनधी जरूरतों में भी मदद करेगी। इस एप्लीकेशन में देश की 1200 से ज्यादा कंपनियों में उपलब्ध रोजगार के 10 लाख से ज्यादा सत्याापित अवसर होंगे।

यह ऐप एक मल्टीरलिंगुअल (बहुभाषी) यूजर इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया है, जो 6 भाषाओं में उपलब्ध है, अंग्रेजी, हिन्दी, कन्नंड़, तेलुगू, तमिल, हिंग्लिश (बोलचाल में आसानी के लिये हिन्दी और अंग्रेजी का मिश्रण)। इच्छुक अभ्यर्थी इस ऐप्प पर मुफ्त में अपना सीवी बना सकते हैं और रिफरेंस के लिये अपने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ उसे साझा कर सकते हैं। यह नौकरियां 1000 से ज्यादा भूमिकाओं में उपलब्ध हैं, जैसे डिलीवरी पार्टनर, राइडर पार्टनर्स, ड्राइवर पार्टनर्स, फील्ड असोसिएट्स, रिटेल असोसिएट्स, टेलीकॉलर्स, इलेक्ट्रिशियंस, आदि। अभ्यवर्थी हर महीने 3,00,00 रूपये तक वेतन पा सकते हैं। बेटरप्लेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौरभ टंडन ने कहा, ब्लू -कॉलर्ड वर्कफोर्स के लिये बेटरप्लेस भारत का सबसे बड़ा प्लेसटफॉर्म है। कोविड-19 ने ब्लू-कॉलर्ड वर्कफोर्स पर केन्द्रित होने की आवश्यतकता को बढ़ाया है।