
Rajasthan Cabinet Meeting : जयपुर। राजस्थान में विधानसभा सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले भजनलाल कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए। राजस्थान में कई नए स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। इसके अलावा राजस्थान के कई एयरपोर्ट पर कार्गो फैसिलिटी शुरू की जाएगी। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्यवर्धन राठौड़ और जोगाराम पटेल ने भजनलाल सरकार द्वारा कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी।
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान को विकसित बनाने के लिए भजनलाल सरकार लगातार प्रयासरत है। उच्च शिक्षा में 3 कॉलेज को क्रमोन्नयन किया गया है। प्रदेश में तीन फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि किशनगढ़, भीलवाड़ा और झालावाड़ में फ्लाइंग स्कूल खुलने से रोजगार सृजन होगा
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर में एयरो सिटी तैयार होगी। प्रदेश के कई हवाई अड्डों पर कार्गो सर्विस शुरू की जाएगी। कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। राजस्थान को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। दो लाख करोड़ के निवेश और आएंगे। सौर ऊर्जा के लिए नई तकनीक विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन की जगह ढ़ाई एकड़ में उत्पादन होगा और जमीन डीएलसी साढ़े 7 प्रतिशत पर देंगे।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि गांधी वाटिका के नाम से संग्रहालय काम करता रहेगा। गांधी जी के सिद्धांत और विचार जारी रखे जाएंगे। गांधी वाटिका म्यूजियम पहले की तरह काम करता रहेगा। गांधी वाटिका में कुछ डिफेक्टिव प्रावधान हो गए थे और उपाध्यक्ष को भी इसमें असीमित पावर दे दी गई थी। अध्यक्ष के रहते हुए उपाध्यक्ष को इतनी शक्तियां देना ठीक नहीं है। खामियां दूर करने के लिए गांधी वाटिका एक्ट को खत्म करने की मंजूरी दी थी। हम जल्द ही गांधी वाटिका को शुरू करेंगे।
Published on:
02 Jul 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
