31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार ने सैनिकों और वीरांगनाओं को दी बड़ी सौगात; यहां मिलेगी विशेष छूट

Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, फोटो सोर्स- सीएम के X हैंडल

Rajasthan News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है। अब ये सभी वर्ग RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में विशेष छूट का लाभ ले सकेंगे। यह निर्णय देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। भजनलाल सरकार के इस फैसले से सैनिकों में खुशी की लहर है।

दरअसल, सैनिकों और गौरव सेनानियों को RTDC होटलों व गेस्ट हाउसों में ठहरने पर 25% की छूट मिलेगी। वीरांगनाओं को 50% की विशेष छूट दी जाएगी। बता दें, यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। वहीं, छूट पाने के लिए संबंधित पहचान पत्र या दस्तावेज दिखाना आवश्यक होगा।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्या कहा?

इस फैसले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय देशभक्त सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में एक छोटा सा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। यह कदम न केवल उनके बलिदान को याद करता है, बल्कि यह बताता है कि डबल इंजन की सरकार सदैव सैन्य परिवारों के साथ खड़ी है।

प्रदेश की संस्कृति से जुड़ने का अवसर

बताते चलें कि यह योजना न केवल आर्थिक सहूलियत देती है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध विरासत, स्थापत्य और संस्कृति से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करती है। RTDC के होटलों में ठहरकर सैनिक परिवार राज्य के पर्यटन स्थलों का सजीव अनुभव ले सकेंगे। राजस्थान सरकार का यह निर्णय समाज में यह संदेश भी देता है कि देश की रक्षा में जुटे वीरों और उनके परिजनों के प्रति हम हमेशा ऋणी हैं। यह पहल देशभक्ति, सम्मान और सेवा भावना को मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें : Professor Paper Leak: भाई ने 25 लाख में करवाया सौदा… बहन पेपर पढ़कर बनी प्राध्यापक; SOG ने लिया बड़ा एक्शन