28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब उत्पीड़न के शिकार परिवार को सरकार देगी पेंशन, जानें क्या क्या सुविधा मिलेंगी?

राज्य में अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार को उत्पीड़न का शिकार होने पर आर्थिक मदद की जाएगी। राज्य सरकार ने हत्या, बलात्कार, घर या जमीन से बेदखली या फिर प्रताड़ना के कारण पलायन करने वाले दलित एवं आदिवासी परिवारों को इस श्रेणी में रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 27, 2024

court

court

राज्य में अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार को उत्पीड़न का शिकार होने पर आर्थिक मदद की जाएगी। राज्य सरकार ने हत्या, बलात्कार, घर या जमीन से बेदखली या फिर प्रताड़ना के कारण पलायन करने वाले दलित एवं आदिवासी परिवारों को इस श्रेणी में रखा है।


राजस्थान हाईकोर्ट ने आठ साल पुरानी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने यह स्पष्ट किया है। विभाग ने जवाब पेश कर बताया कि एससी एवं एसटी परिवारों का पुनर्वास प्लान बनाया गया है। अधिसूचना जारी करके इसे लागू भी किया जा चुका है। विभाग के जवाब के आधार पर हाईकोर्ट ने दलित अधिकार केंद्र की याचिका को निस्तारित कर दिया।

यह भी पढ़ें : टर्मिनल स्टेशन-बिजनेस हब बनेगा राजस्थान का ये स्टेशन, हैरिटेज लुक के साथ रंगाई-छपाई की दिखेगी झलक

अधिसूचना के अनुसार अब उत्पीड़न का शिकार परिवार को सरकार मुफ्त इलाज, खाद्यान्न, सुरक्षा, बच्चों को शिक्षा और आवास सुविधा उपलब्ध कराएगी। परिवार के पलायन करने पर उसके पुनर्वास के लिए आवासीय पट्टा, कुल वार्षिक आय साठ हजार रुपए से कम होने पर दो बीघा जमीन, बच्चों को स्नातक तक नि:शुल्क शिक्षा, स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण, उचित मूल्य की दुकान या डेयरी बूथ का आवंटन, मृतकों के आश्रितों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए पेंशन व राज्यकर्मियों की तरह महंगाई राहत भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर कहीं ऐसी बात, जानें